कोलकाता : महानगर में कुछेक दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से रविवार को लोगाें को राहत मिली है। इस दिन दोपहर को हुई बारिश ने अचानक मौसम सुहाना कर दिया है। दमदम, काशीपुर, धर्मतल्ला, शोभाबाजार, श्याम बाजार, बालीगंज, तपसिया और मानिकतल्ला जैसे इलाकों में हल्की हवा के साथ तेज बारिश भी हुई। हालांकि इससे लोगों को कुछ समय के लिए ही राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुमान बताया गया है कि अगले तीन दिनों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं इस दिन दोपहर हुए घंटों की बारिश से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान महानगर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति देखी गयी। सेंट्रल एवेन्यू, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, स्ट्रैंड रोड, एमजी रोड, कैमक स्ट्रीट समेत कई सड़कें जलमग्न थे। बारिश के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी प्रभावित हुईं और सड़कों पर लंबे वाहनों की जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए कोलकाता नगर निगम के कर्मी भी सड़कों पर तैनात दिखे, जो लगातार जलजमाव से निपटने के लिए तत्पर थे, जिस कारण कुछ ही समय में उनके अथक प्रयास से जलजमाव की समस्या से निजात पाया जा सका।
कहां कितनी हुई बारिश
ठनठनिया – 30.80 मिमी.
मानिकतल्ला – 32 मिमी.
बालीगंज – 108 मिमी.
तपसिया – 66 मिमी.
पाल्मेर बाजार – 38.50 मिमी.
बिरपाड़ा- 29 मिमी.
चिंगरीहाटा -36 मिमी.
Kolkata Weather Forecast : Kolkata में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Visited 2,430 times, 1 visit(s) today