kolkata: बड़ाबाजार के फुटपाथ पर करते हैं पार्किंग तो पहले जान लें ये खबर… | Sanmarg

kolkata: बड़ाबाजार के फुटपाथ पर करते हैं पार्किंग तो पहले जान लें ये खबर…

कोलकाता : एशिया के सबसे बड़े खुदरा बाजार के रूप में मशहूर बड़ाबाजार में रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। बड़ाबाजार में आने वाले लोगों को यहां आने पर सबसे ज्यादा समस्या यहां की सड़कों पर चलने में होती है। शहर में प्रवेश करते ही लोग ब्रेबर्न रोड और एमजी रोड से गुजरते हैं लेकिन ब्रेबर्न रोड पर दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग एवं उसके बीच में सड़क पर हॉकर बैठने से इस सड़क पर बस और अन्य वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल महात्मा गांधी रोड का था। हालांकि बीते दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने को लेकर दिये गये निर्देश के बाद पुलिस को एक्शन मोड में देखा गया। पुलिस ने मुख्य सड़कों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने के साथ ही अवैध पार्किंग भी हटाया। लेकिन बड़ाबाजार के विभिन्न सड़कों और फुटपाथ पर अभी भी अवैध तरीके से पार्किंग हो रही है। इसके कारण आम राहगिरों को पैदल चलने में दिक्कत आ रही है। जोड़ासांको थानांतर्गत मुंशी सदरूद्दीन लेन, पोस्ता थानांतर्गत बड़तल्ला स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट और के.के टैगौर स्ट्रीट के फुटपाथ पर अभी भी अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग की जा रही है। कुछ जगहों पर पार्किंग सिंडिकेट से जुड़े लोग पुलिस की एक्शन को देख कुछ देर के लिए वाहनों को कहीं और हटा दे रहे हैं और फिर दोबारा वहानों की पार्किंग कर रुपये वसूल रहे हैं।

चांदनी इलाके में भी धड़ल्ले से हो रही अवैध पार्किंग
बड़ाबाजार की तरह ही चांदनी इलाके में भी इन दिनों धड़ल्ले से अवैध पार्किंग हो रही है। चांदनी के बिप्लवी अनुकुल चंद्र स्ट्रीट में फुटपाथ से लेकर मुख्य सड़क को वाहनों से भर दिया गया है। आलम यह है कि दोपहर के समय लोगों का गुजरना वहां से मुश्किल हो जाता है। यहां के फुटपाथ तक को वाहनों से भर दिया जाता है। निगम सूत्रों के अनुसार इस सड़क के एक तरफ ही पार्किंग की अनुमति है लेकिन वहां पर अवैध तरीके से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग की जाती है। इसके कारण वहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा चांदनी इलाके के और भी कई सड़कों पर अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग की जा रही है।
Visited 15,233 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
19
6

Leave a Reply

ऊपर