नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। बुधवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा। सेंसेक्स पहली बार 80,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा है। बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक पहली बार 53,000 के आंकड़े के पार चला गया और इंडेक्स में 1,000 अंकों की तेजी देखी गई। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है। BSE का मार्केट कैप भी पहली बार 445 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। आज कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 545 अंकों के उछाल के साथ 79987 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 163 अंकों के उछाल के साथ 24,286 अंकों पर क्लोज हुआ है।
यह भी पढ़ें: जलपाईगुड़ी में टला बड़ा हादसा, कंचनकन्या एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक
ऐतिहासिक हाई पर मार्केट कैप
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। बीएसई डेटा के मुताबिक लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 445.77 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 442.18 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.59 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।