जलपाईगुड़ी में टला बड़ा हादसा, कंचनकन्या एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक | Sanmarg

जलपाईगुड़ी में टला बड़ा हादसा, कंचनकन्या एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

Fallback Image

जलपाईगुड़ी: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की यादें आज भी ताजा हैं। इसी बीच आज सियालदह जा रही कंचनकन्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। आरोप है कि जलपाईगुड़ी में मालबाजार के पास रेल फाटक खुला था, लेकिन सिग्नल हरा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से ट्रेन रेल फाटक के करीब आ रही थी। उसी समय रेल फाटक खुला होने के कारण छोटी गाड़ियां और लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे। हालांकि ट्रेन के पायलट को अनहोनी का आभास हो गया। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेन रेल फाटक पर रुक गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 

गेटमेन की लापरवाही से टला बड़ा हादसा 
बता दें कि सियालदह जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस चालसा से मालबाजार की तरफ आ रही थी। मालबाजार के पास सोनगाछी चाय बागान क्षेत्र में ये रेलवे गेट है। घटना के समय ड्राइवर ने देखा कि रेल फाटक बंद नहीं है और सिग्नल पर हरी बत्ती जल रही है। रेल गेट पर गार्ड के झंडा लेकर न खड़े होने से ड्राइवर को अनहोनी की आशंका होने लगी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी तब तक ट्रेन रेल फाटक के करीब आकर रूकी। इस घटना के बाद रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, गेटमैन ने दावा किया कि वह भूल गया था कि रेल गेट खुला है।

Visited 764 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर