कोलकाता: आज भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सत्र में निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग एफएमसीजी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है तो मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स से आज के सत्र में रौनक गायब हो गई। दिन के हाई से सेंसेक्स 400 अंक नीचे तो निफ्टी करीब 180 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 35 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,441 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफअटी 18 अंकों की गिरावट के साथ 24,123 अंकों पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें: Swasthya Sathi Scheme: स्वास्थ्य साथी कार्ड वाले हो जाएं सावधान! ये गलती की तो नहीं होगा फ्री में इलाज
सेक्टरोअल अपडेट
आज के कारोबारी सत्र में आईटी, फार्मा, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, मेटल्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।