हावड़ा में अवैध निर्माण करने वाले प्रमोटरों पर होगी सख्त कार्रवाई

शेयर करे

मंत्री ने कहा, निगम करेगा एफआईआर, पुलिस करेगी गिरफ्तार

सफेद लाइन के भीतर होंगे स्टॉल वाले और अवैध पार्किंग पर पुलिस कर रही है कड़ी कार्रवाई

हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद हावड़ा नगर निगम में शुक्रवार को राज्य के मंत्री अरूप राय ने हावड़ा के विधायकों, डीएम और सीपी के साथ विशेष बैठक की। इसमें हावड़ा नगर निगम के कमिशनर और चेयरमैन भी मौजूद थे। बैठक के बाद संवाददताओं को संबोधित करते हुए राज्य के मंत्री अरूप राय ने कहा कि हावड़ा में अवैध पार्किंग के खिलाफ निगम और पुलिस सख्त है और निगम की ओर से एफआईआर किया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी पुलिस की ओर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लान के प्रमोटर द्वारा बिल्डिंग तैयार करना गैर कानूनी अपराध है। अर्थात् निगम की ओर से प्रमोटर और उनके द्वारा बनाए अवैध निर्माणों की सूची भी तैयार की गई है और इस पर एक्शन भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही हावड़ा में टोटो की समस्या को भी उन्होंने उजागर किया। उन्होंने कहा कि रास्ते पर टोटो का अतिक्रमण ज्यादा हो गया है। इसलिए टोटो मालिक और डीलर्स के साथ डीएम और सीपी जल्द ही विशेष बैठक करेंगे। हावड़ा में जिस प्रकार टोटो चल रहे हैं, उस पर कंट्रोल किया जाएगा।

दस टोटो खरीद कर 10 लोगों में वितरित कर दें

अरूप राय ने कहा कि अब से जो लोग टोटों के मालिक हैं वे लोग ही टोटो चलाएंगे अर्थात ऐसा नहीं होगा कि वे दस टोटो खरीद कर 10 लोगों में वितरित कर दें। इसे लेकर एक और बैठक की जाएगी। ऐसे टोटो वालों की एक सूची तैयार की जा रही है। हावड़ा में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी मंत्री ने कहा कि सभी स्टोर्स वालों और डाले वालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोड पर लगे सफेद लाइन के भीतर ही अपना डाला और स्टॉल्स लगाए वरना उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। अंत में अवैध पार्किंग को लेकर मंत्री ने कहा कि हावड़ा के सीपी प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में इस विषय पर उन्हें कुछ कहना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बाली को लेकर भी विशेष चर्चा की गई है। बाली के लोगों को कैसे परिसेवाएं दी जाए, इस पर भी बात की गई है।

हावड़ा में जगह-जगह अवैध निर्माण

गौरतलब है कि हावड़ा में पिछले 6 सालों से नगर निगम के चुनाव नहीं हुए हैं जिस कारण आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। साथ ही अवैध निर्माण, अवैध पार्किंग, जल निकासी की व्यवस्था आदि समस्याएं उत्पन्न होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य हावड़ा को सुंदर और स्वच्छ बनाना है। वहीं इस बैठक और संवाददाता सम्मेलन के बाद राज्य के मंत्री और विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि हावड़ा में जगह-जगह अवैध निर्माण हो रहे हैं जिसकी सूची उन्होंने निगम को पहले ही सौंप दी है। अब उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी तो बेहतर होगा। इस मौके पर डीएम डॉक्टर दीपा प्रिया पी, सीपी प्रवीण त्रिपाठी, हावड़ा निगम के कमिश्नर स्मूर्तिराजन मोहंती, चेयरमैन डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती, मंत्री मनोज तिवारी, विधायक डॉक्टर राणा चटर्जी समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

 

Visited 6,716 times, 9 visit(s) today
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार(03 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई
जलपाईगुड़ी: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की यादें आज भी ताजा हैं। इसी बीच आज सियालदह जा रही कंचनकन्या एक्सप्रेस हादसे का
कोलकाता: दमदम नगरपालिका में फर्जी तरीके से नौकरी देने के मामले में आज CBI ने चार्जशीट दायर की है। आपातकालीन
हाथरस : हाथरस से बड़ी खबर है। यहां भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 40 से
नई दिल्ली : लोकसभा में टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी का एक बार फिर बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिला,
कोलकाता: स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर ममता सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। इस योजना को लेकर राज्य सरकार ऑडिट
कोलकाता : राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंचकर चोपड़ा जाने वाले थे। लेकिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार
कोलकाता: देश के सभी हिस्सों में मानसून प्रवेश कर चुका है। अब भारी बारिश हो रही है। अलीपुर मौसम कार्यालय
कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी की पूछताछ के बाद अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि वह 70
नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर चिंता जताई है और कहा है धर्मांतरण के मामलों पर
ऊपर