नई दिल्ली: ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक खबर चर्चे में आ रही है। दरअसल, ट्रेन में किसी यात्री ने खाना ऑर्डर किया था, उसके खाने में मरा हुआ कॉकरोच निकला है। बता दें कि यात्रा कर रहे दंपती के भोजन कॉकरोच मिलने से खलबली मच गयी। यह लोग 18 जून को भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे। इसकी शिकायत उनके भतीजे ने ‘एक्स’ पर की और विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद रेलवे ने संबंधित फर्म पर जुर्माना लगाया।
बता दें कि यह घटना मंगलवार की है। शिकायत के दो दिन बाद अब आईआरसीटीसी ने खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना लगाते हुए यात्री से माफी मांगी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक दंपती भोपाल से आगरा कैंट के लिए वंदेभारत में सवार थे। ट्रेन झांसी पहुंची तो यहां बेस किचन से भोजन ट्रेन में चढ़ाया गया। इसी ट्रेन के सी-2 कोच में सवार राजेंद्र ने जब अरहर की दाल का डिस्पोजेबल कटोरा खोला तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच निकला। उन्होंने इसकी जानकारी अपने भतीजे विदित को दी। उनके भतीजे विदित ने आईआरसीटीसी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। घटना के दो दिन बाद गुरूवार को आईआरसीटीसी ने मामले का संज्ञान लेते हुए भोजन चढ़ाने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया है। साथ ही यात्री से माफी भी मांगी है।