Heatwave Alert : यहां 26 डिग्री टेम्प्रेचर पर हीटवेव अलर्ट जारी, भारतीयों ने जमकर … | Sanmarg

Heatwave Alert : यहां 26 डिग्री टेम्प्रेचर पर हीटवेव अलर्ट जारी, भारतीयों ने जमकर …

नई दिल्ली : भारत में 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान से ज्यादा ही अधिक गर्मी मानी जाती है, लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां 25 डिग्री से ज्यादा तापमान हो जाए तो वहां भीषण गर्मी मान ली जाती है। हाल ही में यूके के मौसम विभाग का एक ऐलान चर्चा में हैं। वहां जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ हीटवेव अलर्ट का अनुमान की घोणणा हुई है। इस चेतावनी पर भारत के लोगों ने सोशल मीडिया में मजेदार रिएक्शन दिए हैं, क्योंकि यहां तो कई लोग 26 डिग्री सेल्सियस एसी का ही तापमान कर देते हैं।
यूके के द मिरर के मुताबिक अगले दो दिन हीटवेव रहेगी। एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा था “यूके में 48 घंटे 26 डिग्री सेल्सियस की हीटवेव रहेगी, जिसमें इंग्लैंड के पांच शहर सबसे गर्म होंगे।” पोस्ट में रिपोर्ट का लिंक भी शेयर किया है, लेकिन यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और इस पर भारत के कई लोगों ने जम कर कमेंट कर डाले।

एक यूजर ने लिखा कि मुंबई तो हमारे लिए 29 डिग्री पर ठंडा रहता है। दूसरे यूजर ने बताया,”भारत में 26 डिग्री बहुत ही सामान्य तापमान है।” एक भारतीय ने बताया, “मेरे एसी फिलहाल यूके की हीटवेव लेवल पर सेट है! ” एक अन्य ने बताया, “उत्तर भारत में तो सभी लोग हंस रहे हैं।”

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर