मोदी सरकार में बम-बम हुए ये शेयर, 1 लाख बन गया 8 करोड़! | Sanmarg

मोदी सरकार में बम-बम हुए ये शेयर, 1 लाख बन गया 8 करोड़!

नई दिल्ली: शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही तूफानी तेजी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो ये एग्जिट पोल के अनुमान के बाद की तेजी रही और अगर अनुमान हकीकत में तब्दील होते हैं, तो फिर मंगलवार को चुनावी नतीजे वाले दिन फिर बाजार नई बुलंदियां छूता नजर आएगा। इस बीच Modi 3.0 में 13 खास शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, ये ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल में निवेशकों को करोड़पति (Crorepati Share) बनाने का काम किया है।

रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया बाजार

सबसे पहले आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) के धमाल के बारे में, तो बता दें कि शनिवार को एग्जिट पोल (Exit Poll) में तीसरी बार एनडीए सरकार (NDA) की वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था। इसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को 361-401 सीटें मिल सकती हैं। इस अनुमान का असर सोमवार को Share Market पर दिखाई दिया और बीएसई का सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा उछलकर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 600 अंक की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया।

दिनभर के कारोबार के दौरान जहां Sensex अपने नए ऑल टाइम हाई 76,738.89 के स्तर पर पहुंच गया, तो Nifty ने भी 23,338.70 का रिकॉर्ड हाई छू लिया। हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स 2507.47 अंक या 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी लेते हुए 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में तेजी के बीच शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में एक झटके में करीब 12 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। PM Narendra Modi का दूसरा कार्यकाल इक्विटी निवेशकों के लिए शानदार रहा और बीएसई सेंसेक्स ने मई तक पिछले पांच वर्षों में 86% की बढ़त हासिल की।

मोदी सरकार में ये शेयर बने मल्टीबैगर

अब बताते हैं उन शेयरों के बारे में जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हुए करोड़पति स्टॉक (Crorepati Stock) साबित हुए हैं। इस लिस्ट में 13 शेयर ऐसे हैं जिनमें एक लाख रुपये का निवेश करने वाले करोड़पति बन गए। इन शेयरों में कोई 10,000 फीसदी चढ़ा, तो किसी ने ताबड़तोड़ 86000 फीसदी तक का रिटर्न दिया।

मोदी 2.0 के दौरान करोड़पति शेयरों की लिस्ट में पहले नंबर पर 84,604% की बढ़त के साथ डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक (Diamond Power Infrastructure Share) रहा। बीते 30 मई 2019 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1.03 रुपये थी, जो 31 मई, 2024 को 872.45 रुपये पर पहुंच गई। यानी 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम पांच साल में 8.47 करोड़ रुपये हो गई।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का शेयर (Waaree Renewable Tech Share) रहा। बीते पांच सालों में इस शेयर ने 69,464% का रिटर्न दिया और 2,393 रुपये का हो गया। इस हिसाब से देखें तो 5 साल में 1 लाख लगाने वालों की रकम 6.97 करोड़ रुपये बन गई।

करोड़पति शेयरों की लिस्ट में ये नाम भी शामिल

Diamond Power और Waaree Renewable के शेयर के अलावा लिस्ट में शामिल अन्य शेयरों की बात करें तो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले शेयरों में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share), ऑर्किड फार्मा (Orchid Pharma), प्रवेग (Praveg Share), पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Share), डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (इंडिया) (Dolphin Offshore), डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज (इंडिया) (WS Industries), एसजी फिनसर्व (SG Finserve), रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare), रजनीश रिटेल (Rajnish Retail), लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स (Lloyds Engineering Works Share) और जे तापड़िया प्रोजेक्ट्स (J Taparia Projects) ने भी इस अवधि में 10,000% से 29,000% के आस-पास का रिटर्न दिया है।

एक्सपर्ट्स बोले- राइड द वेब

Exit Polls से पता चला है कि PM Narendra Modi के तीसरी बार और भी बड़े जनादेश के साथ सत्ता में लौटने की उम्मीद है. मार्केट्समोजो के फाउंडर मोहित बत्रा ने कहा कि सरकार ने पिछले एक दशक में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में बदल गया है। प्रभुदास लीलाधर के हेड-एडवाइजरी विक्रम कासट ने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद जून का महीना बुल्स के लिए निर्णायक हो सकता है, इसलिए किसी को भी इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए, उन्होंने इस महीने का नारा ‘Ride the Wave’ दिया है। वहीं ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना ​​है कि एनडीए की जीत अर्थव्यवस्था और पूंजी बाजारों के लिए शुभ संकेत है और मैन्युफैक्चरिंग-इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के फोकस से लाभ होगा।

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर