एयरपोर्ट पर पैप्स पर भड़के ऋतिक रोशन | Sanmarg

एयरपोर्ट पर पैप्स पर भड़के ऋतिक रोशन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को तो हर कोई जानता ही है। एक्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें वो पैप्स पर कोफी गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। बता दें क‌ि इसकी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें वे फोटोग्राफर्स को गुस्सा करते और डांटते नज़र आ रहे हैं। वे पपराज़ी के व्यवहार से काफ़ी परेशान नज़र आ रहे हैं। इस सीन का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र द्वारा शेयर क‌िया गया है। वीडियो में ऋतिक एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई फ़ोटोग्राफ़र उनका पीछा करते हुए उन्हें तस्वीरें खिंचवाने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं। अभिनेता रुके नहीं और चलते रहे।

अभिनेता ने कहा क‌ि…

हालांकि, कुछ पल बाद ऋतिक पपराज़ी के व्यवहार से नाराज़ हो गए और उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “देखो, क्या कर रहे हो आप?” फिर उन्होंने एक अन्य व्यक्ति से पूछा, “क्यों हो रहा है ये?” वीडियो में वे फ़ोटोग्राफ़रों से शांति से अपना काम करने का अनुरोध करते भी नज़र आ रहे हैं. यह पता नहीं चल पाया है कि अभिनेता क्यों नाराज़ हुए। बताते चले क‌ि ऋतिक फिलहाल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस स्पाई-थ्रिलर में जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है जिसमें टाइगर श्रॉफ भी थे।
Visited 43 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर