बंगाल में 19 जून तक तैनात रहेंगी CAPF की 400 कंपनियां, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई | Sanmarg

बंगाल में 19 जून तक तैनात रहेंगी CAPF की 400 कंपनियां, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद भी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां तैनाती रहेंगी। अंतिम चरण के मतदान के अगले दिन कोलकाता और बशीरहाट में हुए हिंसा की घटानाओं पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने गत 31 मई को जारी अधिसूचना में संशोधन कर केंद्रीय बलों की तैनाती की अवधि को आगामी 13 दिन और बढ़ाकर 19 जून कर दिया। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद यह निर्णय लिया है कि 6 जून तक राज्य में केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां तैनात रहेंगी। हालांकि, अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद से ही राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान पूर्व हिंसा की शिकायतें प्राप्त होने के बाद आयोग ने केंद्रीय बल की तैनाती की तिथि को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें: Stock Market Record: एग्जिट पोल के बाद रिकॉर्ड हाई पर Sensex-Nifty

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर