चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज ममता बनर्जी का मेगा रोड-शो, व्यस्त रहेगा कोलकाता का ये रूट | Sanmarg

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज ममता बनर्जी का मेगा रोड-शो, व्यस्त रहेगा कोलकाता का ये रूट

कोलकाता: 1 जून को कोलकाता में वोटिंग होने जा रहा है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में  व्यस्त है। चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज सीएम ममता का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त भरा है। बुधवार को शहर के मेटियाब्रुज में एक चुनावी सभा से ममता बनर्जी ने कहा कि वह गुरुवार को भी कोलकाता की सड़कों पर रोड शो करेंगी। ममता ने कहा, ”गुरुवार को मैं दक्षिण कलकत्ता में 12 किलोमीटर तक मार्च करूंगी। सीएम ममता ने आगे कहा कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे से सभा शुरू होगी। फिर सुकांत सेतु होते हुए गोपाल नगर तक 12 किमी की यात्रा निकलेगी।

किस तरफ निकलेगा जुलूस?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जादवपुर से गोपालनगर तक मार्च करेंगी। आज वह जादवपुर 8बी बस स्टैंड से दक्षिण कोलकाता के गोपालनगर तक मार्च करेंगे। इस रैली में उनके साथ जादवपुर की TMC उम्मीदवार सयानी घोष और कोलकाता दक्षिण की उम्मीदवार माला रॉय भी शामिल होंगी। जुलूस के अंत में ममता सभा को भी संबोधित करेंगी। TMC सूत्रों के मुताबिक, जुलूस जादवपुर 8बी बस स्टैंड से बालीगंज चौकी (जादवपुर पुलिस स्टेशन, ढाकुरिया, गोलपार्क, गरियाहाट, बालीगंज चौकी होते हुए) तक जाएगा। फिर, हाजरा रोड, शरत बोस क्रॉसिंग चक्रबरिया रोड, जस्टिस चंद्र माधव रोड, राममोहन दत्ता रोड, एलनबी रोड, पद्मपुकुर रोड, यदुबबुर बाजार, डीएन घोष रोड, हरीश मुखर्जी रोड, कालीघाट फायर स्टेशन, गोपालनगर पर रोड शो समाप्त होगा।

इस बीच, लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन के प्रचार में अभिषेक बनर्जी का भी दो जगह कार्यक्रम हैं। सबसे पहले वह जयनगर लोकसभा क्षेत्र के गोसाबा में अपनी पहली सार्वजनिक सभा करेंगे। इसके बाद अभिषेक अपने होम बेस डायमंड हार्बर में डेब्यू करेंगे। उनका वहां रोड-शो करने का कार्यक्रम है।

Visited 193 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर