लोकसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक बंगाल में 55% मतदान | Sanmarg

लोकसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक बंगाल में 55% मतदान

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को दोपहर एक बजे तक 54.80 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारियों यह जानकारी देते हुए बताया क‌ि तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर (अनुसूचित जाति) में सबसे अधिक 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद तमलुक में 57.64 प्रतिशत, घाटल में 57.31 प्रतिशत, झाड़ग्राम (अनुसूचित जाति) में 56.95 प्रतिशत, बांकुड़ा में 54.21 प्रतिशत, कांथी में 51.66 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 51.57 प्रतिशत और पुरुलिया में 50.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा ‘अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है।’ उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक पश्चिम बंगाल के निर्वाचन कार्यालय को 1,646 शिकायत मिलीं। पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों के कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। राज्य में 73,63,273 पुरुष, 71,70,822 महिला और 133 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाताओं समेत कुल 1,45,34,228 मतदाता 15,600 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। बता दें क‌ि इस चरण में 29,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों की कुल 919 टुकड़ी तैनात की गई हैं।
Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर