नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की एक और रैली में भगदड़ मच गई। रैली के दौरान भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जानकारी के अनुसार अखिलेश आजमगढ़ में जनसभा करने पहुंचे थे। अखिलेश लालगंज लोकसभा सीट के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे। उपद्रव के चलते कई कुर्सियां भी टूट गईं। बीते एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब अखिलेश की चुनावी सभा में भीड़ व्यवस्थाओं पर भारी पड़ गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। उधर, अखिलेश ने लालगंज में कहा कि ‘ये जनसमर्थन, उत्साह, जोश दरोगा सरोज जी को जीताने जा रहा है। आजमगढ़ की जनता दोनों सीटों को सपा के समर्थन में जिताने जा रही है।
ये भी पढ़ें: पुणे हिट एंड रन केस: नाबालिग आरोपी के पिता के बाद बार मैनेजर गिरफ्तार
A huge crowd gathered at Akhilesh Yadav’s meeting in Azamgarh. Barricades broke, mic-sound fell down. Akhilesh said – “Keep this enthusiasm like this till 25th May.#Porsche #Pune #VedantAgarwal #INDIAkiAandhi #JagannathParivar #Taiwan #Iranian #IndianJudiciary pic.twitter.com/cpYkD2XdCf
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) May 21, 2024
संतकबीरनगर में भी हुआ था उपद्रव
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है। सपा प्रमुख ने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएगा। बीजेपी की सरकार जो पिछले 10 साल चली है लूट और झूठ के साथ चली है। बताओ वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी, अब वैक्सीन से जान का खतरा हो गया है। इससे पहले सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। संतकबीरनगर में जनसभा के दौरान बैरिकेटिंग तोड़ अखिलेश के मंच तक समर्थक पहुंच गए थे। समर्थकों ने मंच पर भी चढ़ने की कोशिश की थी।