कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए आज यानी शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य के सात लोकसभा क्षेत्रों बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में शनिवार यानी आज शाम 6 बजे से चुनावी शोर- गुल थम जायेगा। सोमवार यानी 20 मई को इन सात लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान के लिए भी सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की शत प्रतिशत तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की 100% वेबकास्टिंग भी की जाएगी। पांचवें चरण के मतदान के लिए 1 करोड़ 25 लाख 23 हजार 702 मतदाता 13,481 मतादन केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल की 650 कंपनियां और 567 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। पांचवें चरण के मतदान के दौरान सबसे ज्यादा केंद्रीय बल हुगली लोकसभा क्षेत्र में तैनात की जाएगी। हुगली ग्रामीण में केंद्रीय बाल की 181 और 166 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट छेत्र में केंद्रीय बल की 64 कम्पनियां और 55 क्यूआरटी, हावड़ा ग्रामीण छेत्र में केंद्रीय बल की 111 कम्पनियां और 105 क्यूआरटी, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट छेत्र में केंद्रीय बल की 81 कम्पनियां और 75 क्यूआरटी, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट छेत्र में केंद्रीय बल की 65 कम्पनियां और 51 क्यूआरटी, बनगांव पुलिस जिला में केंद्रीय बल की 55 कम्पनियां और 44 क्यूआरटी, राणाघाट में केंद्रीय बल की 30 कंपनियां और 23 क्यूआरटी, पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय बल की 24 कंपनियां और 23 क्यूआरटी, बरसात पुलिस जिला में केंद्रीय बल की 21 कम्पनियां और 16 क्यूआरटी और बसीरहाट पुलिस जिला में केंद्रीय बल की 18 कम्पनियां और 13 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। पांचवें चरण के चुनाव में 88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार बनगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिनमें 7 निर्दलीय हैं। बैरकपुर से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 7 निर्दलीय हैं। हावड़ा लोकसभा सीट से भी 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। उलूबेड़िया से 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 4 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। श्रीरामपुर लोकसभा सीट से 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 4 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। हुगली लोकसभा सीट से 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 5 निर्दली हैं। आरामबाग लोकसभा सीट से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 5 निर्दलीय हैं।