Poonch Attack: सेना ने दोनों आतंकियों का स्केच किया जारी, मिलेगा 20 लाख का इनाम | Sanmarg

Poonch Attack: सेना ने दोनों आतंकियों का स्केच किया जारी, मिलेगा 20 लाख का इनाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से सेना हाई अलर्ट पर है। इस हमले में शामिल दो आ​तंकियों को लेकर इनाम घोषित किया है। उनका पता बताने वालों को 20 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है। इन दोनों आतंकियों का स्केच जारी किया गया है। सुरक्षा बलों की टीम रात दिन आतंकियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। इसके लिए तलाशी अभियान भी चलाया है। आपको बता दें कि शनिवार (4 मई) शाम को पुंछ जिले के शाहसितार के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला दिया। इस हमले में सेना के एक जवान विक्की पहाड़े घायल हो गए। इलाज के दौरान वे बलिदान हो गए। उनके अलावा इस हमले में चार अन्य सैनिक भी घायल हो गए।

आतंकियों की तलाश जारी

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमले के बाद से आतंकियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। सशस्त्र बलों के जवान शाहसितार इलाके में ये अभियान चला रहे हैं। उन्होंने आतंकियों का पता लगाने के लिए सशस्त्र बुलेटप्रूफ वाहनों और डॉग स्क्वॉड तैयार किया है। रविवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया था।

तलाशी अभियान की निगरानी की

एडिश्नल डायरेक्टर जनरल के अनुसार, 16 कोर कमांडर और एडीजी जम्मू जोन आनंद जैन ने जीओसी रोमियो फोर्स, आईजीपी सीआरपीएफ और डीआईजी आरपी रेंज के संग क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने तलाशी अभियान की निगरानी की। हमले के बाद कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।

15 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे विक्की पहाड़े

आपको बता दें कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की पहचान विक्की पहाड़े बताई गई है। बताया जा रहा है कि बहन की शादी के बाद 15 दिन पहले ही वे ड्यूटी पर लौटे थ। वे जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उनका परिवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया करबल क्षेत्र में रहता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी रीना और बेटा हार्दिक है। सन 2011 में उन्होंने भारतीय वायु सेना ज्वाइन की थी।

 

Visited 22 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर