कोलकाता : कोलकाता मेट्रो ने एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। केवल एक साल में 19.25 करोड़ लोगों को सुरक्षित सेवा प्रदान किया है। कोलकाता मेट्रो रेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल यात्रियों की संख्या में 8.82% बढ़ोत्तरी हुई है जिनमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में ब्लू लाइन मेट्रो में कुल 17.94 करोड़ लोगों ने मेट्रो की सवारी की है। गौरतलब है कि मात्र दमदम स्टेशन से सबसे ज्यादा लोगों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया है। बता दें कि दमदम से 1.96 करोड़, एस्प्लेनेड से 1.32 करोड़ और रवींद्र सदन से कुल 1.24 करोड़ लोगों ने मेट्रो का लाभ उठाया है। वहीं ग्रीन लाइन में कुल 1.22 करोड़ लोगों ने मेट्रो सेवा का लाभ उठाया है जिसमें केवल मात्र सियालदह स्टेशन से 49.78 लाख, सॉल्टलेक सेक्टर 5 से 21.56 लाख और करुणामयी से 12.08 यात्रियों ने नये मेट्रो का खूब लाभ उठाया है। वहीं पर्पल लाइन में बीते वित्तीय वर्ष में 1.34 लाख लोग मेट्रो मे सफर कर चुके हैं।
Visited 386 times, 1 visit(s) today