Election 2024: लोकसभा चुनाव के दिन बंगाल सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे… | Sanmarg

Election 2024: लोकसभा चुनाव के दिन बंगाल सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे…

कोलकाता:  बंगाल सरकार ने राज्य में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान छुट्टियों की घोषणा की है। चुनाव वाले दिन लोकसभा क्षेत्रों में सभी कार्यस्थलों पर छुट्टी की भी घोषणा की है जहां मतदान हो रहा है। साथ ही उन केंद्रों के मतदाताओं को भी छुट्टी देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, क्षेत्र की सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। गुरुवार को प्रकाशित एक अधिसूचना के अनुसार, ‘सामान्य अवकाश’ घोषित करने का निर्णय राज्य के संवैधानिक प्रमुख, राज्यपाल की अनुमति से किया गया था।

राज्य में 18वीं लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। इसके अलावा कुछ जगहों पर विधानसभा उपचुनाव तीसरे चरण यानी 7 मई को होगा। वहीं सातवें चरण यानी 1 जून को बरानगर विधानसभा में उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे।

नोटिस में यह भी बताया गया है कि किसी दिन कहां डाले जाएंगे वोट। 19 अप्रैल (जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार), 26 अप्रैल (दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट), 7 मई (मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद), 13 मई (बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान).-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम), 20 मई (बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, उलुबेरिया, आरामबाग), 25 मई (तमलुक, कांथी, झाड़ग्राम, घाटल, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर) , 1 जून (दम दम, बारासात, बशीरहाट, जॉयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर)।

Visited 8,546 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर