नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए यह जरूरी है। भारतीय रेल में बम्पर पदों पर वैकेंसी निकाली है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस आज शुरू हो रही है। इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में टेक्नीशियन के 9144 पदों को भरा जाएगा। अभियान के जरिए टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के 1092 पद और टेक्नीशियन ग्रेड III के 8052 पद भरे जाएंगे।
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर या ईडब्ल्यूएस से जुड़े उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 तय की गई है। जबकि आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 9 अप्रैल को खुलेगी और 18 अप्रैल 2024 को बंद कर दी जाएगी।
Direct link- rrbapply.gov.in
Visited 68 times, 1 visit(s) today
Post Views: 764