भयंकर बिकवाली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट…बैंकिंग, ऑटो और रियल स्टॉक्स टूटे | Sanmarg

भयंकर बिकवाली से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट…बैंकिंग, ऑटो और रियल स्टॉक्स टूटे

Fallback Image

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली दर्ज हुई है। जानकारों का मानना है कि अच्छे खासे मुनाफे पर बैठे निवेशक अपना प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। इससे शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, गुरुवार को फ्यूचर एंड ऑप्शन की एक्सपायरी का दिन है। इसलिए भी बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

सेंसेक्स 790 अंक टूटा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1.08 फीसदी या 790 अंक की गिरावट के साथ 72,304 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 3 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 1.11 फीसदी या 247 अंक की भारी गिरावट के साथ 21,951 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर और 46 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में आई सबसे अधिक गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड में 4.22 फीसदी, बजाज ऑटो में 3.82 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 3.77 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.57 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 3.15 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर में तेजी दर्ज हुई।

लाल निशान में बंद हुए सारे सेक्टोरल सूचकांक

बुधवार को सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 3.46 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.30 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 2 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.34 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.03 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.34 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.89 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.88 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.64 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.51 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.11 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.33 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.08 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.92 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर