WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, यूपी वॉरियर्स की पहली बैटिंग | Sanmarg

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, यूपी वॉरियर्स की पहली बैटिंग

बेंगलुरु: WPL के दूसरे सीजन का आज चौथा मैच है। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीम इस मैच में भिड़ने जा रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का आयोजन हो रहा है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। दूसरे सीजन में दिल्ली और यूपी को पहली जीत की तलाश है। दिल्ली को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, यूपी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया था।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। यूपी ने एक बदलाव किया है। साइमा ठाकुर की जगह गौहर सुल्ताना को मौका दिया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजान कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हेली (कप्तान/विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर