नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार (22 फरवरी) को जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत अलग-अलग लोगों के 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। रिपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रॉजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में हुई है।
बताया जा रहा है कि जब CBI ने छापा मारा, तब सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। इसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह की ओर से सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं। इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।”
पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
मई 2023 में भी हुई थी छापेमारी
बता दें कि पिछले साल मई में भी CBI ने इसी केस में 12 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें से एक जगह सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी की थी। जांच एजेंसी ने सौनक बाली के यहां छापेमारी की थी, जो सत्यपाल मलिक का मीडिया एडवाइजर था। हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि जिन 30 ठिकानों पर रेड हो रही है, वो किन राज्यों में हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी से इसलिए हुआ था झगड़ा
सत्यपाल मलिक BJP के नेता थे, लेकिन अब वह बीजेपी के दुश्मनों में गिने जाते है। इस दुश्मनी की शुरुआत उनके जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहने के दौरान हुई थी। निजी मीडिया को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने बताया था कि पुलवामा हमले और किसान आंदोलन को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस हो गई थी। मलिक ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि ये किसान 4 महीने से धरने पर बैठे हैं, उनसे बात करें। खुद बात नहीं करनी तो किसी ओर के जरिए बात करें तो वो बोले नहीं कुछ नहीं होता वो चले जाएंगे। मैं इस पर रिएक्ट कर गया और मैंने कहा कि इनसे लड़ा नहीं जाता बात की जाती है। इसके बाद मेरी उनसे बातचीत बंद हो गई।