मंत्रोच्चार से गूंजा Abu Dhabi का पहला हिंदू मंदिर, PM मोदी ने किया उद्घाटन | Sanmarg

मंत्रोच्चार से गूंजा Abu Dhabi का पहला हिंदू मंदिर, PM मोदी ने किया उद्घाटन

अबू धाबी: पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहला बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। पत्थरों से बना अबू धाबी में यह पहला हिंदू मंदिर है। मंदिर में विधिवत तरीके से प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद पीएम मोदी ने आरती किया। इस मंदिर का निर्माण 27 एकड़ जमीन पर किया गया है। इस मुस्लिम देश में बने पहले मंदिर को लेकर भारतीय समुदाय में खुशी की लहर है।

 

700 करोड़ की लागत से बना है मंदिर

UAE के अबू धाबी में ये पहला हिंदू मंदिर है, जिसे BAPS द्वारा निर्मित किया गया है। यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर एक बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन करना पीएम मोदी के लिए भी ऐतिहासिक क्षण है।

इसके लिए पीएम मोदी मंगलवार दोपहर दो दिन के दौरे पर अबू धाबी पहुंचे थे। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है। पीएम मोदी जब मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे तो उनका स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया।

BAPS स्वामीनारायण मंदिर के संत स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने कहा कि ये मंदिर सभी के लिए बनाया गया है। यह मंदिर भगवान की कृपा और अबू धाबी के शासक की उदारता, हमारे प्रधान मंत्री की मान्यता और महान संतों के आशीर्वाद और सभी के सहयोग के कारण बन पाया है। यह उत्सव का क्षण है और सभी के लिए कृतज्ञता का दिन है।

Visited 151 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर