Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत-जैकी के pre-wedding rituals हुए शुरू, सिर पर दुपट्टा ओढ़े … | Sanmarg

Rakul Preet Wedding: रकुल प्रीत-जैकी के pre-wedding rituals हुए शुरू, सिर पर दुपट्टा ओढ़े …

मुंबई : रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेगा। इससे पहले कपल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। दरअसल रकुल प्रीत सिंह ने हाली ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अखंड पाठ की झलक दिखाई है। रकुल प्रीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में वे सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखाई दे रही हैं। ना के बराबर मेकअप और प्यारी-सी मुस्कान के साथ रकुलप्रीत काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस फोटो के साथ रकुल प्रीत ने कैप्शन में लिखा- ‘#अखंड पाठ, #वाहे गुरू।’

मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन


एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रकुल प्रीत और जैकी अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रख रहे हैं और ऐसे में वे सिर्फ अपने दोस्तों, फैमिली और करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी करेंगे। जैकी और रकुल मुंबई में अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की मशहूर हस्तियां भी शिरकत कर सकती हैं। गेस्ट लिस्ट में एक्टर्स, एक्ट्रेसेस के अलावा फिल्म डायरेक्टर्स और मेकर्स के नाम भी शामिल हो सकते हैं।

 

 

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर