लक्षद्वीप में पर्यटकों को आकर्षित करने पर होगा भारी निवेश | Sanmarg

लक्षद्वीप में पर्यटकों को आकर्षित करने पर होगा भारी निवेश

नयी दिल्लीः बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने लक्षद्वीप को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लक्षद्वीप को टूरिस्ट हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए लक्षद्वीप में भारी निवेश किया जाएगा। पूरे क्षेत्र को ऐसे विकसित किया जाएगा कि आने वाले समय में पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आ सकें। देश में घरेलू पर्यटन के लिए पैदा होते उत्साह को देखते हुए “लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर” पोत संपर्क, पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। हमारी आर्थिक ताकत ने देश को व्यापार और सम्मेलन पर्यटन के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है।

जबरदस्त अवसर ः आध्यात्मिक पर्यटन सहित पर्यटन में स्थानीय उद्यमिता के लिए जबरदस्त अवसर हैं। राज्यों को प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों का व्यापक विकास करने, वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर पर्यटन केंद्रों की रेटिंग के लिए एक रूपरेखा स्थापित की जाएगी।

 

Visited 41 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर