Kolkata Metro: ऑरेंज लाइन पर जल्द दौड़ेगी मेट्रो, जानिए रूट और टिकट की कीमत | Sanmarg

Kolkata Metro: ऑरेंज लाइन पर जल्द दौड़ेगी मेट्रो, जानिए रूट और टिकट की कीमत

Fallback Image

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो ऑरेंज लाइन से जुड़ी बहुत जल्दी अच्छी खबर आने वाली है। बहुप्रतीक्षित कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय सेक्शन का अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में ट्रायल रन के दौर से गुजर रही मेट्रो यह सुनिश्चित कर रही है कि इसके आगामी लॉन्च के लिए सब कुछ बेहतरीन स्थिति में हो, ताकि जल्द ही इसे हरी झंडी दिखाई जा सके।

जानकारी के अनुसार पहले इसे जनवरी 2024 तक खोलने की योजना थी लेकिन अब यह कुछ महीने और समय लेगी। इसके तहत नई लाइन ने हाल ही में पांच सफल यात्राएं पूरी की हैं। वातानुकूलित मेधा रेक का उपयोग करके किए गए परीक्षणों में ट्रैक की स्थिति, बिजली आपूर्ति, रेक की उचित डॉकिंग और स्टेशन कर्मचारियों की दक्षता जैसे महत्वपूर्ण कारकों का आंकलन किया गया। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार बस कुछ ही दिनों में ऑरेंज लाइन परियोजना को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।

कितनी होगी टिकट की कीमत ?

यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने एकल-टिकट प्रणाली शुरू की है। जो ब्लू लाइन से ऑरेंज लाइन तक यात्रा की अनुमति देती है। जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाती है। इस नए रूट के लिए किराया संरचना न्यूनतम किराया 20 रुपये से लेकर अधिकतम किराया 45 रुपये तक है।

ऑरेंज लाइन स्टेशन की लिस्ट (स्टेशन व इंटरचेंज)

जय हिंद/विमान बंदर स्टेशन (यलो लाइन), वीआईपी रोड (ग्रीन लाइन), ​चिनार पार्क, सिटी सेंटर, मंगलद्वीप, इको पार्क, मदर वैक्स म्यूजियम, शिक्षा तीर्थ, विश्व बंगला कंवेंशन सेंटर, स्वपनो भोर, नजरूल तीर्थ, नवदिगंत, साल्टलेक सेक्टर 5 (ग्रीन लाइन), नलबन, गौर किशोर घोष, बेलियाघाटा, वरुण सेनगुप्ता, ऋत्विक घटक, वीआईपी बाजार, हेमंत मुखर्जी, कवि सुकांत, ज्योतिरिंद्र नंदी, सत्यजीत रे, कवि सुभाष (ब्लू लाइन)।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर