Kolkata Book Fair 2024 : 47वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का शानदार आगाज | Sanmarg

Kolkata Book Fair 2024 : 47वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का शानदार आगाज

सीएम ने किया मेले का उद्घाटन
यूएसए, यूके, जर्मनी, कोस्टारिका, स्पेन सेमत 20 देश लेंगे भाग
सप्ताहांत में पार्किंग की होगी खास व्यवस्था
कोलकाता : आज से 47वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का शानदार आगाज हो चुका है। मेला 31 जनवरी तक चलेगी। बताते चलें कि 47वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ब्रिटिश हाई कमिशन ऐलेक्स एलिस, ब्रिटिश काउंसिल की कंट्री डायरेक्टर एलिसन बैरेट व प्रसिद्ध लेखिका बानी बसु समेत पश्चिम बंगाल सरकार के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में की। पुस्तक मेला के पहले मंगलवार को पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जहां गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिव कुमार चटर्जी, महासचिव सुधांशु शेखर दे समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन लेखिका बानी बसु को सीईएससी की ओर से सृष्टि सम्मान से सम्मानित किया जायेगा तथा 2,00,000 रुपये भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस दिन महासचिव ने बताया कि इस मेले में यूएसए, यूके, जर्मनी, कोस्टारिका, स्पेन समेत 20 देश भाग ले रहे हैं।

1000 से अधिक स्टॉल्स लगाये गये

इसके साथ ही बड़ी, मध्यम व छोटी कितोबों व मैगजीन्स को लेकर 1000 से अधिक स्टॉल्स लगाये गये हैं। मेले में 9 मुख्य द्वार हैं, जिसमें लंदन टावर गेट, बैथून स्कूल गेट, ताराशंकर 125 गेट, लोरका गेट और फादर डायटेनाई शामिल हैं। मेले में सप्ताहांत की भीड़ के मद्देनजर पूर्व-पश्चिम मेट्रो की अतिरिक्त सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा स्पेशल पुस्तक मेला बस भी चालू की जाएगी ताकि लोगों को आवागम में कोई परेशानी न हो। वहीं लोगों की सुरक्षा के लिये 200 सीसीटीवी कैमरे, फायर टेंडर के अलावा पुलिस व दमकल कर्मी तैनात होंगे।

पौधारोपण किया जायेगा

इसके अलावा 19 जनवरी को यूके डे, 20 को बांग्लादेश दिवस, 21 को बाल दिवस और 24 को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जायेगा। वहीं अध्यक्ष त्रिदिव कुमार चटर्जी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला में काफी कागजों का इस्तेमाल किया जायेगा जिसके लिये कई पेड़ों को काटा जाता है। हम प्रकृति को वह वापस दे सकें, इसे देखते हुए पौधारोपण किया जायेगा।
पार्किंग के लिये सरकारी भवनों से ली जायेगी सहायता
गिल्ड के अधिकारियों ने बताया कि सप्ताहांत के दिन सॉल्टलेक में काफी ज्यादा भीड़ होती है। स्वाभाविक रूप से सड़कों पर जाम व पार्किंग की काफी समस्या होती है। इसके लिये बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि सॉल्टलेक में लोगों की पार्किंग की व्यवस्था पूरी है, फिर भी सरकारी भवनों जैसे, विकास भवन, केएमडीए, नगर उन्नयन भवन को पार्किंग के लिये इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिये सभी सरकारी दफ्तरों को पत्र लिखकर आवेदन किया गया है। इस दौरान उन्होंने आवेदन किया है कि लोग ऑटो-टोटो व सरकारी वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करें जिससे आवागमन में परेशानी न हो।

Visited 307 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर