Dhruv Jurel: कौन हैं क्रिकेटर ध्रुव जुरेल जिन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह | Sanmarg

Dhruv Jurel: कौन हैं क्रिकेटर ध्रुव जुरेल जिन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। जबकि उपकप्तान के लिए एक तेज गेंदबाज को चुना गया है। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तान चुने गए हैं। टीम में चार स्पिनर्स को मौका मिला है। वहीं, कई खिलाड़ियों को टीम में जगह भी नहीं मिली है। इनमें ईशान किशन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी है। सेलेक्टर्स ने युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की किस्मत खोल दी है। उन्हें पहली बार भारतीय सीनियर टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है।

भारत के लिए खेल चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में युवा ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला है। भारतीय टीम में तीन विकेटकीपर हो गए हैं। जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेला है और उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली है।

 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत-ए टीम का थे हिस्सा

ध्रुव जुरेल उस टीम का भी हिस्सा हैं जो 17 जनवरी से अहमदाबाद में शुरू होने वाले पहले मल्टी-डे मैच में इंग्लैंड लायंस से भिड़ेगी। उन्हें इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम इंडिया के लिए चुना गया था और फिर भारत-ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका का टूर किया था। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच में भारत-ए के लिए अर्धशतक बनाया था।

IPL में राजस्थान टीम का थे हिस्सा

ध्रुव जुरेल ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 22 रन की औसत से 152 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173 का था। वहीं 22 साल के जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 790 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए के 10 मैचों में 189 रन बनाए हैं।

रिटायर्ड फौजी हैं ध्रुव के पिता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव के पिता नेम सिंह रिटायर्ड फौजी हैं। पिता चाहते थे की ध्रुव स्कूल की पढ़ाई कर फौज में जाएं। लेकिन ध्रुव ने क्रिकेट को चुना। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेम सिंह जुरेल ने कहा कि मैंने कारगिल युद्ध में आर्मी की सेवा की और मेरा बेटा क्रिकेटर के तौर पर देश की सेवा कर रहा है। ये फील्ड अलग है, लेकिन इसका उद्देश्य एक ही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 25 जनवरी से 29 जनवरी (हैदराबाद)

दूसरा टेस्ट मैच- 2 फरवरी से 6 फरवरी (विशाखापत्तनम)

तीसरा टेस्ट मैच- 15 फरवरी से 19 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट मैच- 23 फरवरी से 27 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट मैच- 7 मार्च से 11 मार्च (धर्मशाला)

 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

Visited 218 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर