सलमान खान की फोटो के साथ मैरिज ब्यूरो ने लिखा- अगर किसी को शादी करनी है तो… | Sanmarg

सलमान खान की फोटो के साथ मैरिज ब्यूरो ने लिखा- अगर किसी को शादी करनी है तो…

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान की तस्वीर वाला एक विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है, जो कि एक मैरिज ब्यूरो की तरफ से डाला गया है। इस ऐड की चर्चा जबरदस्त तरीके से हो रही है, जिसके पीछे की वजह है ऐड एजेंसी की क्रिएटिविटी, जिसका फायदा उठाते हुए कर्नाटक के एक मैरिज ब्यूरो ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर सलमान खान को जन्मदिन की अनोखे तरीके से बधाई दी है।
सलमान खान वायरल ऐड
यूं तो भारत में क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस ऐड एजेंसी की क्रिएटिविटी को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर में लिखा है, हैप्पी बर्थडे सलमान खान। जल्द शादी करने वाले संपर्क करें। जैसा कि सभी जानते हैं कि, 27 दिसंबर को सलमान खान ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया है, इस मौके पर उनके फैंस से लेकर कई सेलिब्रिटी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन इन सबके बीच एक मैरिज ब्यूरो बड़े ही अलग अंदाज में सलमान खान को बर्थडे विश किया है।
ट्विटर पर किया शेर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सलमान खान के जन्मदिन पर एक कन्नड़ अखबार में क्रिएटिव विज्ञापन मिला। यह मंगलुरु में सुमंगला मैरिज ब्यूरो ने जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि जल्द शादी करने वाले संपर्क करें।’ इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीयों की ये सुनिश्चित करने की चाहत है कि हर कोई शादीशुदा हो।’

Visited 50 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर