Bigg Boss 17: विक्की जैन ने एक बार फिर Munawar Faruqui के बारे … | Sanmarg

Bigg Boss 17: विक्की जैन ने एक बार फिर Munawar Faruqui के बारे …

मुंबई : सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इस वक्त काफी कुछ बदला नजर आ रहा है। कई कंटेस्टेंट्स बदल गए हैं तो कई के तो रिश्ते ही बदल गए हैं। इस बीच मुनव्वर फारुकी घर का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। जब से आयशा खान शो में आईं हैं हर कोई मुनव्वर पर अपनी भड़ास निकाल रहा है और उनके बोले गए झूठ पर उन्हें तंज कस रहा है। इस बार विक्की जैन ने मुनव्वर पर वार किया है, जिसकी झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो वीडियो में विक्की जैन मुनव्वर पर अपनी भड़ास निकालते और मुनव्वर का गेम एक्सपोज करते नजर आ रहे हैं।
विक्की जैन ने उड़ाई मुनव्वर की धज्जियां
प्रोमो में मुनव्वर कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, विक्की और अंकिता वकील की भूमिका में हैं। जहां विक्की उनके खिलाफ बात कर रहें है तो अंकिता मुनव्वर को डिफेंड करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में विक्की कहते सुनाई दे रहे हैं कि- “मुनव्वर ने एक दिन शो में बोला कि बाहर उनका एक रिश्ता है, लेकिन अचानक से एक दिन ऐसा पता चलता है कि ऐसा कुछ है ही नहीं। मुनव्वर सारे रिश्तों को भूलते गए जो शायद उन्होंने कभी दिल से बनाए ही नहीं थे।” वो नाजिला का नाम लेकर शो में अपनी एक गुड बॉय इमेज बनाना चाह रहे थे, लेकिन वो सारी इमेज खारिज हो गई जब आयशा इस घर में आईं।
इसके बाद अंकिता कहती सुनाई दे रही हैं कि वो (मुनव्वर) गिल्ट में हैं। वो ये सब से अपने आपको प्रूफ करना चाहता है कि आई एम सॉरी। इसके बाद मुनव्वर बाथरूम एरिया में नील, अभिषेक, रिंकू के साथ बैठे होते हैं। वो कहते हैं कि विक्की भाई ने जो चीजें बोली हैं इसके बाद में उस इंसान की शक्ल नहीं देखना चाहता।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर