चलायी गई अतिरिक्त बसें और मेट्रो
कोलकाता : आज यानी रविवार को राज्य में टेट की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जिनके लिये अतिरिक्त बसों और मेट्रो की व्यवस्था की गयी थी। यहां उल्लेखनीय है कि पहले 10 दिसम्बर को टेट परीक्षा का दिन तय किया गया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 24 दिसम्बर कर दिया गया। आज दोपहर 12 बजे से टेट परीक्षा चालू होगी जो दोपहर 2.30 बजे तक चली। पर्षद की ओर से बताया गया था कि इस बार 3 लाख 9 हजार 54 परीक्षार्थी टेट की परीक्षा देंगे। राज्य के कुल 773 केंद्रोें में टेट परीक्षा होगी जिनमें से 5 केंद्र कोलकाता में हैं। कोलकाता के चेतला गर्ल्स हाई स्कूल, जादवपुर विद्यापीठ, सरकारी स्पॉन्सर्ड मल्टीपर्पज ब्वॉयज स्कूल टाकी, बागबाजार मल्टीपर्पज गर्ल्स स्कूल और कुमार आशुतोष इंस्टीट्यूशन (मेन ब्वॉयज), ये पांच केंद्र कोलकाता में हैं जहां टेट की परीक्षा हुई। बताया गया कि प्राथमिक में कुल 11,765 सीटें खाली हैं जिन पर नियुक्ति की जायेगी।
बढ़ायी गयी मेट्रो सर्विसेज
कोलकाता के केंद्रों में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिये कोलकाता मेट्रो की ओर से आज यानी रविवार को अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलायी गई। ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) में मेट्रो परिसेवा स्वाभाविक थी। अन्य रविवार के दिन ब्लू लाइन में 130 मेट्रो ट्रेनें चलायी जाती हैं, लेकिन आज परीक्षा के कारण 234 ट्रेनें चलायी गईं।