मुंबई : बिग बॉस 17 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मुनव्वर फारूकी की तारे अब गर्दिश में नजर आ रहे हैं। उनके लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे और न शायद अब आगे शो में होने वाले हैं। क्योंकि घर में एंट्री हो चुकी है आयशा खान की। ‘बिग बॉस सीजन 17’ के नए प्रोमो में आयशा और मुनव्वर का आमना-सामना हुआ और उनकी बातें सुनकर मन्नारा चोपड़ा के होश ही उड़ गए। जिस तरह से आयशा ने बैक-टू-बैक सवाल पूछे और सभी पर मुनव्वर हामी भरते दिखे, उससे तो साफ लगता है कि कि स्टैंडअप कॉमेडियन की दाल पूरी काली है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से आयशा खान का नाम चर्चा में बना हुआ है। पहले उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने मुनव्वर के बारे में कई दावे किए थे। उसके बाद उनका एक इंट्रो वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें भी वह कंटेस्टेंट के बारे में काफी संगीन आरोप लगाती नजर आ रही थीं। वहीं, अब फाइनली उनकी और मुन्ना की मुलाकात हो गई है, जो बेहद दिलचस्प है।आयशा को देख हैरान रह गए मुनव्वर
प्रोमो में बिग बॉस मुनव्वर को आर्काइव रूम में बुलाते हैं। वहां, उनसे कहते है, ‘मुनव्वर बाहरी दुनिया में कई ऐसे शख्स हैं, जो आपको नॉन कमिटल होने का टैग दे रहे हैं। चलिए आपको मिलवा ही देते हैं।’ इसके बाद आयशा खान आती हैं, जिनको देख पहले मुनव्वर के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं। इसके बाद वह उनसे दुआ-सलाम करते हैं और हाथ पकड़कर बाहर ले जाने के लिए अपना हाथ आगे करते हैं लेकिन आयशा इनकार कर देती हैं।
आयशा खान का ब्रेसलेट पहनते हैं मुनव्वर
आयशा खान आते ही कहती हैं कि बताइए आपने इतना याद किया कि मुझे आना पड़ा। तो मुनव्वर ने कहा कि उन्होंने उनको याद तो नहीं किया। फिर आयशा बोलीं कि अच्छा आपने मेरा दिया ब्रेसलेट पहना था तो मुझे लगा। मुनव्वर ने जवाब दिया कि वो बहुत सारी जूलरी लेकर आए थे तो उसमें वो भी था। तो आयशा ने कहा कि अच्छा आपने बहुत सारे लोगों के ब्रेसलेट लिए होंगे तो उसमें से एक मेरा भी होगा। मुनव्वर बोले कि आप मुझे ताने मार सकती हैं।
नाजिला संग हो चुका है मुनव्वर का ब्रेकअप
आयशा ने आगे पूछा कि क्या आपने ये बात नहीं बोली थी कि अगर शो में आप मुझे याद करेंगे तो मेरा ब्रेसलेट पहनेंगे? तो मुनव्वर ने कहा कि उनको याद नहीं। लेकिन जब मैं ब्रेसलेट लाया था तो मुझे पता था कि वो आपका है। लेकिन मेरे पास दो-तीन चीजें ही होती हैं जूलरी में तो मैं वो लेकर आया। आयशा पूछती हैं कि शो में तो आप कह रहे हैं कि आफ रिश्ते में हैं तो मुन्ना ने कहा हां क्योंकि मैं नहीं चाहता कि बाहर न्यूज जाए कि मेरा ब्रेकअप हो चुका है। मैं बस शो में ये जता रहा था कि मैं उसको डेट कर रहा हूं।