टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराकर बांग्लादेश ने बनाया ये नया रिकॉर्ड | Sanmarg

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराकर बांग्लादेश ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

ढाका: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने पहली बार इतिहास रच दिया। बांग्लादेश में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की टीम को हरा दिया है। सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में 150 रन से बांग्लादेश जीत गई। इसके साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को झकझोरते हुए 75 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे बांग्लादेश की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही।

181 रनों पर ढेर हुई कीवी टीम

मैच के चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 तक सात विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद 5वें दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 181 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 और दूसरी पारी में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं, कीवी टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे।

टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने बना डाला इतिहास
बांग्लादेश ने लंच से पहले न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की और अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के अलावा किसी दूसरे टीम के खिलाफ टेस्ट में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस तरह मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन और लिटन दास के बाद नजमुल हुसैन शान्तो कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट जीतने वाले चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने।

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही 181 रन बनाकर आउट हो गई। ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से ऑफ स्पिनर नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (1-13) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (1-44) ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने सुबह 7 विकेट पर 113 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि कप्तान टिम साउदी में 24 गेंद पर 34 रन की आक्रामक पारी खेली। ईश सोढ़ी ने 91 गेंद पर 22 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 6 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।

Visited 62 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर