नई दिल्ली: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी फिल्म UT 69 (UT 69) को लेकर चर्चा में हैं। शिल्पा शेट्टी के बाद अब राज कुंद्रा भी एक्टिंग के मैदान में उतर आए हैं। खास बात है कि राज ने अपनी जेल जर्नी को ही पर्दे पर दिखाने का फैसला लिया है। बुधवार(18 अक्टूबर) को उनकी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस मौके पर राज कुंद्रा खुद मौजूद रहे और जो सबसे खास बात थी वो ये कि महीनों के बाद मीडिया के सामने उन्होंने अपने चेहरे से मास्क को हटाया।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुए राज कुंद्रा
फिल्म ‘UT 69’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राज कुंद्रा मास्क लगाकर ही पहुंचे थे लेकिन फिर वहां उन्होंने मास्क हटा दिया। कैमरों के सामने इस रूप में वो महीनों बाद दिखे। इससे पहले वो पब्लिकली हर जगह मास्क में ही स्पॉट हुए। वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राज कुंद्रा इमोशनल भी दिखे। उनकी आंखें भर आईं। उनका कहना था कि जो बोलना उन्हें बोलो लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों को कुछ मत कहो।
View this post on Instagram
पोर्न केस में नाम सामने आने के बाद राज कुंद्रा ने काफी कुछ झेला। उन्होंने काफी समय जेल में बिताया तो साथ ही खूब ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। 19 जुलाई, 2021 को राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए तो जबरदस्त हंगामा मचा था। आरोपों की बात करें तो उन पर अडल्ट फिल्म बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने का आरोप लगा। इस दौरान वह 63 दिनों तक जेल में रहे। बाद में उन्हें जमानत मिली।
राज ने खुद की कॉन्ट्रोवर्शियल जर्नी को पर्दे पर दिखाने की ठानी। अब उनकी बायोपिक बनकर तैयार है। ट्रेलर भी काफी दमदार है और खास बात है कि राज कुंद्रा इसमे खुद अपना रोल निभा रहे हैं।