मेट्रो में लड़के ने खाया ‘गोभी मंचूरियन,’ फिर हुआ जो हाल जिंदगी भर नहीं भूलेगा | Sanmarg

मेट्रो में लड़के ने खाया ‘गोभी मंचूरियन,’ फिर हुआ जो हाल जिंदगी भर नहीं भूलेगा

नई दिल्ली : अगर आपकी आदत चलती मेट्रो में कुछ खाने-पीने की है तो ये खबर आपके काम की है। खबर पढ़ने के बाद दोबारा आप मेट्रो में खाने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। बेंगुलुरु में एक शख्स मेट्रो में गोभी मंचूरियन खा रहा था, तभी उसके साथ जो हुआ वह उसे जिंदगी भर याद रहेगा। बेंगलुरु मेट्रो की ओर से उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है।अब दोबारा मेट्रो में वह शख्स पानी भी नहीं पी पाएगा। सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मेट्रो में गोभी मंचूरियन खाता नजर आ रहा है। उसके दोस्त, उसे ऐसा करने से मना कर रहे थे, लेकिन वह नहीं माना। बेंगलुरु मेट्रो ने उस पर 500 का फाइन लगाया और जयनगर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। अब उसे पेमेंट भी करना पड़ेगा और उसे केस भी लड़ना पडे़गा।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो में हीरोगीरी न दिखाएं वरना यही एक्शन होगा। एक यूजर ने कहा कि खबरों में आने के लिए ऐसे काम न करें जो कानून तोड़ते हों। इस वीडियो को लोलिता नाम के एक यूजर ने X पर शेयर किया है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

कौन है वीडियो में नजर आ रहा शख्स?

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम सुनील कुमार है। वह जयनगर में एक आभूषण की दुकान में काम करता है। बेंगलुरु पुलिस ने मेट्रो में खाना खाने के आरोप में उस पर एक्शन लिया है। यह शख्स हर दिन मल्लेश्वरम के संपिगे रोड स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ता था। अब मेट्रो ने उसे सही सबक सिखा दिया है.​​​​​​।

 

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर