आखिरकार पुलिस ने ‘राक्षसी गुड़िया’ को कर ही लिया गिरफ्तार ! | Sanmarg

आखिरकार पुलिस ने ‘राक्षसी गुड़िया’ को कर ही लिया गिरफ्तार !

नई दिल्ली : आपको कई तरह की ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलती होगी, जिसे जानकर आप एकदम हैरान रह जाते होंगे। मेक्सिको से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानते ही आप दंग रह जाएंगे। यहां पर पुलिस ने किसी इंसान को नहीं बल्कि गुड़िया को गिरफ्तार किया है। अब आपको लग रहा होगा कि ऐसे कैसे हो सकता है लेकिन ऐसा ही हुआ है।आइए हम आपको बताते हैं कि पुलिस ने एक गुड़िया को क्यों गिरफ्तार किया है…

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में पुलिस ने जिस गुड़िया को गिरफ्तार किया है, उसका नाम चकी है।पुलिस ने इसे ‘राक्षसी गुड़िया’ कहा है। इस गुड़िया के हाथों में चाकू पकड़ा गया था, जिससे आसपास के लोग इससे डरने लगे, पुलिस ने इस गुड़िया के साथ उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया है। मलिक पर आरोप है कि वह मेक्सिको के कोहुइला राज्य के शहर मोनक्लोवा में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और लोगों को खतरे में डालने की कोशिश कर रहा था।

गुड़िया को क्यों किया गया गिरफ्तार

मोनक्लोवा पुलिस के पूर्व निदेशक जुआन राउल अल्कोसर ने बताया कि कार्लोस नामक शख्स शहर के मेन स्क्वायर पर नशे की हालत में बैठा हुआ था। इसके साथ उसने अपनी गुड़िया को अपने चेहरे पर रख लिया था, वह आसपास के लोगों को खौफ में रखना चाहता था इसलिए ऐसा कर रहा था। इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है। इस गुड़िया की फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उसके हाथ में चाकू देखा जा सकता है।

 

Visited 167 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0
चिप्पी

Leave a Reply

ऊपर