नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर के बेटे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रणबीर चॉकलेट बॉय के नाम से जाने जाते हैं। उनका नाम भले ही बी-टाउन के सबसे चर्चित कपूर खानदान से जुड़ा हो, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी पहचान बनाई है।
स्पेशल पोस्ट के जरिए आलिया ने किया विश
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं, जिनके पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, और ये इंतजार तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब रणबीर कपूर का बर्थडे हो। आज रणबीर के 41 साल के हो गए हैं तो इस मौके पर आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है। आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति रणबीर कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक मल्टी-पिक्चर पोस्ट साझा किया। पोस्ट के साथ एक मजाकिया लेकिन रोमांटिक कैप्शन भी था, जिसमें उसने लिखा था कि मेरा प्यार.. मेरा सबसे अच्छा दोस्त.. मेरी सबसे खुशी की जगह.. जैसा कि आपने मेरे ठीक बगल में बैठे अपने सीक्रेट अकाउंट से ये कैप्शन पढ़िए. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा..जन्मदिन मुबारक हो बेबी…तुम इसे सब जादुई बना देते हो। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने फैंस के लिए दोनों की कई फोटो भी पोस्ट की हैं।
View this post on Instagram
पहली फोटो में कपल को दिखाया गया है, रणबीर आलिया के साथ एक सेल्फी क्लिक कर रहे हैं और आलिया अभिनेता के गाल पर एक किस कर रही हैं। दूसरी फोटो में दोनों एक क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आनंद लेते हुए कैमरे के सामने खड़े हैं। तीसरी और चौथी फोटो दोनों की सोलो तस्वीर है। एक अन्य तस्वीर में, आलिया ने अपने मेहंदी समारोह से एक मोनोक्रोमैटिक फोटो साझा की है।
बता दें कि रणबीर कपूर के जन्मदिन पर बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस ने उन्हें विश किया है। जिनमें एक्ट्रेस गौहर खान, बिपाशा बशु और निर्देशक जोय अख्तर समेत कई अन्य एक्टर-एक्ट्रेस हैं।