कोलकाता : कई बार लोग अपने बिजनेस को सही साबित करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। वे इसके लिए बेवकूफियां करने से भी नहीं चूकते। हाल में एक चीनी कंपनी के चेयरमैन ने भी कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा में आ गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक एम्पलाई मीटिंग के दौरान क्लींजिंग प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर होंगवेई के चेयरमैन को कपड़े धोने के साबुन के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वह लोगों को बता रहे हैं कि इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं है, बल्कि इसमें केवल एलकली, एनिमल फैट और दूध है, लेकिन वीडियो में स्थिति तब अजीब हो जाती है जब प्रोडक्ट को नेचुरल साबित करने के लिए वह साबुन को किसी बिस्किट की तरह से खाना शुरू कर देते हैं।
‘साबुन इतना नेचुरल है कि पेट में जाए तो…’
वीडियो में चेयरमैन ने कहा कि ये साबुन इतना नेचुरल है कि पेट में चला जाए तो बॉडी फैट और ऑयल में बदल जाएगा। कंपनी के चेयरमैन ने भले ये सब कुछ साबुन को नेचुरल साबित करने की कोशिश में किया हो लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से इंटरनेट पर लोग खूब चुटकियां ले रहे हैं। किसी ने मजे लेते हुए लिखा- ये तो आपदा की स्थिति में लाइफ सेविंग हो सकता है। वीडियो में वह आगे कहता है कि होंगवेई साबुन गाय और भेड़ की चर्बी से बना है और इसमें कोई गटर तेल या तालक या व्हाइटनिंग एजेंट टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसा कुछ नहीं होता है और आधिकारिक कंपनी की वेबसाइट पुष्टि करती है कि साबुन में केवल एलकली, पानी और गाय या भेड़ की चर्बी शामिल है।
‘फिर भी साबुन न खाएं’
उन्होंने आगे कहा कि अगर आपने मेरी यह बात पकड़ ली है कि साबुन का सेवन करने पर फैट कम हो जाएगा तो साफ कर दूं कि हम यह नहीं कह सकते कि यह वजन घटाने में मदद करता है, लेकिन इसमें फैट और तेल को तोड़ने का प्रभाव होता है। लेकिन फिर भी, साबुन न खाएं, यह वास्तव में खाने योग्य नहीं है।