Kolkata Rain Alert : लगातार बारिश से पूरा बंगाल … | Sanmarg

Kolkata Rain Alert : लगातार बारिश से पूरा बंगाल …

कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना, जारी किया गया 
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और सुबह से ही रूक-रूक बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी आज भी महानगर के कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश हो सकती है। भले ही अगस्त आ गया है, लेकिन बारिश ने अभी तक बंगाल का पीछा नहीं छोड़ा है। इस साल मानसून के देर से प्रवेश करने के कारण राज्य में अभी तक बारिश जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी अधिकांश जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे और दिन चढ़ने के साथ ही महानगर समेत जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। इस दिन दक्षिण बंगाल के भी कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो गई। इस दिन महानगर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस ताे न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो लगभग सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले कुछ दिनों तक कोलकाता समेत जिलों में बारिश जारी रह सकती है लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना में कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। 8 अगस्त यानी कल भी इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच हावड़ा, हुगली में गरज के साथ मध्यम बारिश होगी। कोलकाता और दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 200 मि.मी तक बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। उत्तरी दिनाजपुर जिले में भी भारी बारिश हो सकती है।

Visited 442 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply