एक नजर में पंचायत चुनाव
ग्राम पंचायत की सीटें : 63,229
पंचायत समिति की सीटें : 9730
जिला परिषद की सीटें : 928
वोटिंग परिसर : 44,382
पोलिंग बूथ : 61636
संवेदनशील बूथ : 4,834
ग्राम पंचायत के कुल उम्मीदवार : 170812
पंचयात समिति के कुल उम्मीदवार : 31016
जिला परिषद के कुल उम्मीदवार : 4467
मतदान की समय सीमा : सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हिंसा की घटनाओं के बीच आज यानी शनिवार को राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों से सामने आई हिंसा की घटनाओं के बीच मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराना राज्य निर्वाचन आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। यह पंचायत चुनाव केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आवंटित केंद्रीय वाहिनी और राज्य पुलिस बल के लिए अग्निपरीक्षा होगी।
सभी बूथों पर तैनात रहेंगे न्यूनतम हाफ सेक्शन फोर्स
पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से फौरन निपटने के लिए सभी बूथों पर न्यूनतम हाफ सेक्शन (4 से 5 केंद्रीय बल जवान) को तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है। पंचायत चुनाव के लिए कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे बीएसएफ पूर्वी कमान के आईजी एस सी बुडाकोटी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनाव के लिए दिए गए प्रस्ताव को आयोग द्वारा स्वीकार कर लिया गया। प्रस्ताव के अनुसार जिन बूथ परिसरों में एक या दो पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं वहां हाफ सेक्शन फोर्स तैनात किया जाएगा। जिन परिसरों में तीन और चार पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं वहां केंद्रीय बल का एक सेक्शन (10 से 12 केंद्रीय बल जवान) तैनात किया जाएगा। ऐसे परिसर जहां पांच और 6 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं वहां डेढ़ सेक्शन फोर्स (15 से 17 केंद्रीय बल के जवान) तैनात किये जाएंगे। सात या उससे अधिक वोटिंग बूथ वाले परिसरों में दो सेक्शन (20 से 22 कंद्रीय बल जवान) फोर्स तैनात रहेंगे। वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल की एक कंपनी तैनात की जाएगी।
रात भर अर्द्धसैनिक बलों की होती रही तैनाती
केंद गृह मंत्रालय द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद भी शुक्रवार देर रात तक सभी 485 कंपनी के बंगाल पहुंचने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार रही। शुक्रवार देर रात तक बंगाल पहुंचने वाली कंपनियों को उनके निर्दिष्ट जिले में तैनात किए जाने की जद्दोजहद जारी रही। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार चुनाव आयोग ने केंद्र से 822 कंपनी की मांग की थी। हालांकि खबर लिखने तक केंद्रीय बल की 600 कंपनी ही बंगाल पहुंची थी।
जिलों में तैयार किए गए कंट्रोल रूम
चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। मतदान के दिन कोई अप्रिय घटना न घटे और मतदाता स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही आयोग की ओर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर मतदाता कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दे सकेंगे।
कंट्रोल रूम नंबर
(033) 2280-5206, (033) 2280-5207, (033) 2280-5208, (033) 2280-5209, (033) 2280-5210, (033) 2280-5211,
टोल फ्री नंबर
180034555553
Bengal Panchayat Election : हिंसा की घटनाओं के बीच आज पंचायत चुनाव
Visited 98 times, 1 visit(s) today