19 के बाद दक्षिण बंगाल में आ सकता है मानसून
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उत्तर बंगाल में जहां मानसून ने दस्तक दे दी है तो वहीं दक्षिण बंगाल अब भी गर्मी में झुलस रहा है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि उत्तर बंगाल में 15 से 19 तारीख तक भारी बारिश के आसार हैं जबकि दक्षिण बंगाल में फिलहाल गर्मी यूं ही झुलसायेगी। बताया गया कि 18 तारीख तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में हीट वेव चल सकता है और मौसम भी उमस भरा रहेगा। 19 तारीख से दिन का तापमान धीरे-धीरे कम होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जतायी गयी है। वहीं 19 से 21 तारीख के बीच दक्षिण बंगाल के जिलों में मानसून के प्रवेश की संभावना जतायी गयी है। आज यानी शुक्रवार को उत्तर बंगाल के जिलों अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कल यानी शनिवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कूचबिहार के अलावा अलीपुरद्वार व कूचबिहार के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों जैसे कि दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भूस्खलन को लेकर अलर्ट किया गया है। इन जिलों में 18 तारीख तक हीट वेव की संभावना बताया गया कि 18 तारीख तक दक्षिण बंगाल के जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व व पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में हीट वेव चल सकती है। दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी। गुरुवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो स्वाभाविक से 4 डिग्री अधिक है। गुरुवार कोइन जिलों में 40 डिग्री या उससे अधिक है तापमान बांकुड़ा : 44.1, श्रीनीकेतन : 43.5, सूरी : 43, बर्दवान : 41, उलूबेड़िया : 41, कृष्णानगर : 40.2, पुरुलिया : 43.7, आसनसोल : 43.9, मिदनापुर : 41.7, मालदह : 40.8 बुधवार को इन जिलों में 40 डिग्री या उससे अधिक रहा तापमान बांकुड़ा : 43, श्रीनीकेतन : 41.2, सूरी : 41.4, झाड़ग्राम : 40, कृष्णानगर : 40, पुरुलिया : 43.3, आसनसोल : 43.4, मिदनापुर : 41, कलाईकुण्डा : 40.2 पिछले 2 दिनों से बांकुड़ा में सबसे अधिक गर्मी बांकुड़ा में झुलसाने वाली गर्मी लोगों को सबसे अधिक परेशान कर रही है। पिछले कई दिनों से यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है और गुरुवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गत सोमवार को सबसे अधिक तापमान पुरुलिया में (41.6 डिग्री सेल्सियस) था जबकि मंगलवार को सबसे अधिक तापमान बांकुड़ा में (43 डिग्री सेल्सियस) था। सबसे कम तापमान है यहां दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों को छोड़ दें तो उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार व कूचबिहार में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। अलीपुरद्वार में गुरुवार को 28 डिग्री तो कूचबिहार में 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह गत बुधवार को भी अलीपुरद्वार (32 डिग्री सेल्सियस) और कूचबिहार (32.8 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया। गत सोमवार को कूचबिहार में 30.9 तो जलपाईगुड़ी में 31.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। गत मंगलवार को भी अलीपुरद्वार व कूचबिहार में सबसे कम तापमान रहा।