जो भी होगा देश के हित में होगा – नीतीश
कोई पर्सनल इगो नहीं, हमलोग चाहते हैं भाजपा को हराना – ममता
भाजपा के खिलाफ देश की जनता लड़ेगी
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : गैर भाजपा आंचलिक पार्टियों के नेताओं के साथ बंगाल की सीएम व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार बात कर रही हैं। साेमवार को नवान्न में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आये तथा ममता बनर्जी के साथ बैठक की। बैठक के बाद ममता बनर्जी ने नीतीश और तेजस्वी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कहा कि हमलोगों का व्यक्तिगत कोई इगो नहीं है, हमलोग चाहते हैं कि साथ मिलकर भाजपा को हराएं। ममता ने कहा कि भाजपा को जीरो बनाना है। दोनों नेताओं ने एक स्वर में भाजपा के खिलाफ 2024 में लोकसभा चुनाव में एक साथ आने की बात कही। ममता ने कहा कि मुझे खुशी है कि नीतीश जी आये, तेजस्वी जी आये। हमने नीतीश जी से कहा कि जय प्रकाश का आंदोलन बिहार से हुआ था। हम बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें यह मैसेज देने के लिए कि हम एक साथ हैं। इसके बाद आगे की रणनीति पर काम होगा।
भाजपा पर बरसीं ममता, फेक वीडियो बनाती है और गुंडागर्दी करती है
ममता बनर्जी ने कहा कि मीडिया के सपोर्ट में और नैरेटिव बनाकर यह (भाजपा) हीरो बन गयी है। यह लोग केवल झूठ बोलते हैं। फेक वीडियो बनाते हैं और गुंडागर्दी करते हैं। ऐसा नहीं चल सकता है। इसीलिए नीतीश जी सब लोगों से बात करेंगे, मैं भी बात कर रही हूं। हम लोग एक साथ मिलकर चलेंगे। हमलोगों का मिशन क्लियर है।
जाे अभी राज कर रहे हैं, वे सब बदलना चाहते हैं – नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि खूब पॉजिटिव बातचीत हुई है। ममता जी से संबंध रहा है। आना जाना होता ही था। कुछ वर्षों से आ नहीं आ पाये। इनसे बात हुई, यहां आने का मौका मिला। यहां आकर खुशी हुई। सब कुछ देख रहे हैं कितना विकास इन्होंने किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से यह बात हुई कि लोकसभा चुनाव के लिये हम सभी लोग मिलजुल कर पूरी तैयारी करें, आपस में बैठकर बातचीत करें और आगे का सब कुछ तय करें। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी आगे करना है वो देश के हित में होगा। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अभी जिन लोगों को राज करने का मौका मिला है वे अपना ही प्रचार करने में लगे हुए हैं। देश के लिए विकास के लिए काेई काम नहीं हो रहा है। केवल उनकी ही चर्चाएं होती रहती हैं जबकि कुछ किया नहीं है। नीतीश ने ममता सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां ही देख लीजिए जो हुआ है इन्होंने किया है, ना कि दिल्ली ने किया हैं। देश का पुराना इतिहास है, आजादी की लड़ाई है, इन सबको नयी पीढ़ी के लिए सदा रखना चाहिए, ये लोग पता नहीं इतिहास को बदल देंगे कि क्या करेंगे ? इसलिए हमलोगों को अलर्ट होना है। नीतीश ने कहा कि अच्छी बात हुई है। आवश्यकतानुसार फिर अन्य पार्टियों के साथ मिलकर बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।
हम सब साथ हैं, भाजपा को जीरो बनाना है – ममता
Visited 94 times, 1 visit(s) today