कोलकाता का तापमान 40 पर बरकरार, फिलहाल बारिश के आसार नहीं | Sanmarg

कोलकाता का तापमान 40 पर बरकरार, फिलहाल बारिश के आसार नहीं

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में लू की स्थिति है। कुछ दिनों पहले कोलकाता में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शहर सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भी भीषण गर्मी से तपा। कोलकाता में इस दिन भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। जलीय वाष्प राज्य में आ रहा है, लेकिन बारिश के आसार ​फिलहाल नहीं हैं। बंगाल में प्रवेश करने वाले जल वाष्प की मात्रा बारिश के लिए अनुकूल स्थिति बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 तारीख से तापमान में कमी आने लगेगी। एक नजर में तापमान पर (डिग्री सेल्सियस में) : दमदम : 41.2, डायमण्ड हार्बर – 38.6, कैनिंग – 40.6, बालुरघाट-40.6, दीघा-38, हल्दिया-39.1, मोगरा-40.4, कृष्णानगर -40.8। यहां उल्लेखनीय है कि दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में लू की चेतावनी जारी है। इस बीच, कोलकाता में सोमवार को एक बार फिर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके साथ ही कोलकाता का तापमान इस सीजन में तीन बार 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया। पहले 13 अप्रैल को, फिर 14 अप्रैल को और फिर 17 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री पर पहुंचा था। ज्ञात हो कि उत्तर बंगाल के जिलों के लिए भी लू की चेतावनी है। आज, 18 अप्रैल को उत्तरी जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गयी है। इस बीच, पूर्व मेदिनीपुर में जिला आयुक्त कार्यालय में बैठक के दौरान नंदकुमार के बीडीओ शानू बख्शी गर्मी के कारण बीमार पड़ गए। उन्हें इलाज के लिए ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

Visited 276 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर