यूक्रेन का दावा : हमने रूस के साथ लड़ रहे उत्तर कोरिया के 30 सैनिक मार गिराये | Sanmarg

यूक्रेन का दावा : हमने रूस के साथ लड़ रहे उत्तर कोरिया के 30 सैनिक मार गिराये

कीव : यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने सोमवार को दावा किया कि रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में सप्ताहांत यूक्रेनी सेना के साथ युद्ध में उत्तर कोरिया के करीब 30 सैनिक या तो मारे गए या फिर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरियाई सैनिक कुर्स्क के तीन गांवों के आसपास मारे गए। कुर्स्क वह सीमावर्ती क्षेत्र है, जहां रूस पिछले चार महीने से कब्जा करके बैठी यूक्रेनी सेना को खदेड़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं, कुर्स्क के एक अन्य गांव के आसपास कम से कम तीन उत्तर कोरियाई सैनिक लापता हो गए। हालांकि यूक्रेन के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। लगभग तीन वर्ष से जारी युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत की यह पहली खबर है।

युद्ध में लगभग 10,000 कोरियाई सैनिक उतारने का दावा : क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने दावों से संबंधित सवाल रूसी रक्षा मंत्रालय को भेजे हैं हालांकि अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। अमेरिका के रक्षा विभाग और यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने युद्ध में मदद के लिए लगभग 10,000 सैनिक रूस भेजे हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने पारस्परिक रक्षा समझौते के तहत रूस को युद्ध के लिए अटूट समर्थन का वचन दिया था। यूक्रेन के अधिकारियों ने पांच नवंबर को कहा था कि यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने हाल में रूस की मदद के लिए तैनात किए गए उत्तर कोरियाई सैनिकों का पहली बार सामना किया है।

Visited 7 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर