उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली कराया गया, हेलिकॉप्टरों से आग बुझाने के प्रयास जारी
लॉस एंजिलिस : अमेरिका लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लाग से पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग से करीब 1900 इमारतें जलकर खाक हो गई हैं और 28 हजार से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह लॉस एंजिलिस में हुई अब तक की सबसे बड़ी अगलगी है। भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा कि हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग की वजह से लॉस एंजिलिस के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लगभग एक करोड़ आबादी वाला यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है।
मंगलवार रात लगी आग : बताया जा रहा है कि आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी। क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बुधवार को एक बयान जारी करके बताया कि पेसिफिक पेलिसेड्स के पास उनका 45 वर्ष पुराना घर बर्बाद हो चुका है।
‘जेनिस और मैं 1979 से इस घर में रह रहे थे। आग लगने की घटना से लगभग 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए एकत्र हुए थे। हालांकि आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ गया। इसके अलावा ‘बैटर मैन’ और ‘द लास्ट शोगर्ल’ के प्रीमियर रद्द कर दिए गए।
ऑस्कर नामांकन स्थगित, अब यह 19 जनवरी को होगा : स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई और एएफआई अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है। ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह 19 जनवरी को होगा। जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया।
10 से अधिक स्कूल नष्ट : घटना के बाद ग्राउमन चाइनीज थियेटर और मैडम तुसाद संग्रहालय के आसपास की सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखी गई और हर ओर से सायरन बजने की आवाज आ रही थी। इसके अलावा कम ऊंचाई पर उड़ते हेलीकॉप्टर आग पर पानी डाल रहे थे। लोग सूटकेस लेकर पैदल ही होटलों से बाहर निकल गए। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में 10 से अधिक स्कूल या तो क्षतिग्रस्त या फिर नष्ट हो गए। इनमें पैलिसेड्स चार्टर हाई स्कूल भी शामिल है, जिसे 1976 की हॉरर फिल्म ‘कैरी’ और टीवी सीरीज ‘टीन वुल्फ’ समेत कई हॉलीवुड फिल्मों व सीरीज में दिखाया गया है।