यमन पर इजराइली हमले में बाल-बाल बचे डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम | Sanmarg

यमन पर इजराइली हमले में बाल-बाल बचे डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम

संयुक्त राष्ट्र : इजराइल की सेना द्वारा बीते गुरुवार को यमन के एक हवाई अड्डे पर हमला कर दिया था। इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। अब यमन में मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी जूलियन हार्नेइस ने इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस हमले संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम की भी जान जा सकती थी। उन्होंने कहा कि हमलों के समय डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस के साथ मै भी ‘लाउंज’ में मौजूद था। ‘सौभाग्य से, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि एक हवाई हमला वीआईपी लाउंज के लगभग 300 मीटर दक्षिण में तथा दूसरा हमला लगभग 300 मीटर उत्तर में शाम पौने पांच बजे हुआ। हमले के समय संयुक्त राष्ट्र के दल के लगभग पांच सदस्य इमारत के बाहर थे। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। उसने बताया कि घायलों में संयुक्त राष्ट्र मानवीय वायु सेवा विमान के चालक दल का एक सदस्य भी शामिल है। यह विमान संयुक्त राष्ट्र के लगभग 20 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को सना से बाहर ले जाने वाला था।

Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर