हान डक सू ने संभाला कार्यकारी राष्ट्रपति का पदभार
सियोल : दक्षिण कोरिया में संवैधानिक न्यायालय द्वारा राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ महाभियोग पर सोमवार को पहली बार विचार किए जाने के बीच, जांचकर्ता यून को तलब किए जाने का दबाव बना रहे हैं ताकि 8 घंटे तक देश में मार्शल लॉ लगाने के संबंध में उनसे पूछताछ कर सके। जांच अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यून द्वारा सत्ता हथियाने की गलत कोशिश विद्रोह के समान थी। दक्षिण कोरिया में अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने का आदेश देने पर संसद में यून के खिलाफ लाया गया महाभियोग का प्रस्ताव शनिवार को 204 और 85 वोट के अंतर से पारित हो गया था और अब अदालत यह तय करेगी कि उन्हें पद से हटाया जाना है या पद पर बनाए रखना है। पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त जांच टीम ने सोमवार को कहा कि इसके लिए आज ही यून को एक पत्र भेजा जाएगा, जिससे वह बुधवार को पूछताछ के लिए उपस्थित हों। हालांकि जांच अधिकारियों ने इस बात पर चुप्पी साध ली जब उनसे पूछा गया कि अगर यून जांचकर्ताओं के सामने पेश नहीं होते हैं तो वे लोग क्या करेंगे। संवैधानिक न्यायालय ने सोमवार को महाभियोग मामले पर पहली बार विचार किया। अदालत के पास निर्णय देने के लिए 180 दिन तक का समय है लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि न्यायालय का निर्णय जल्दी आ सकता है।
हान डक सू ने संभाला कार्यभार : इस बीच सोमवार को ही प्रधानमंत्री हान डक-सू ने कार्यकारी राष्ट्रपति का पदभार संभाल लिया है। एक जमाने में टेक्नोक्रैट रह चुके हान द.कोरिया में काफी सम्मानित और अनुभवी राजनेता हैं। उनके सामने पिछले 4 दशक में दक्षिण कोरिया में आए सबसे भयानक राजनीतिक संकट के बीच सरकार को चलाने की चुनौती होगी। दक्षिण कोरिया के वर्तमान कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू का करियर शानदार रहा है। उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक पांच अलग-अलग राष्ट्रपतियों के अधीन काम किया है चाहे वो रूढ़िवादी हों या उदारवादी। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डॉक्टरेट कर चुके हैं और कूटनीति के अलावा व्यापार में भी महारत हासिल है। साल 2022 में उनको यून ने देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।