UP Bank Robbery : बिहार के 2 अपराधियों का यूपी में एनकाउंटर, 2 गिरफ्तार | Sanmarg

UP Bank Robbery : बिहार के 2 अपराधियों का यूपी में एनकाउंटर, 2 गिरफ्तार

लखनऊ में बैंक के लॉकर से गहने लूटने का मामला

लखनऊ/पटना : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में कथित रूप से संलिप्त 2 अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया, जबकि एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने सनी दयाल (28) को मार गिराया।

लखनऊ के चिनहट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधा रमण सिंह ने बताया कि बिहार का मूल निवासी सोबिंद कुमार बैंक लूट में वांछित संदिग्धों में से एक था। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सोमवार देर रात करीब पौने 12 बजे जब लखनऊ के चिनहट थाने और अपराध शाखा की पुलिस जलसेतु चौकी के पास नियमित जांच कर रही। पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार सवारों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश भाग गया। घायल बदमाश को चिनहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। बाद में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से मिली डायरी से बदमाश की पहचान सोबिंद कुमार के रूप में हुई जिस पर इनाम घोषित था। अमिताभ यश ने कहा कि सोबिंद के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, एक कार में कुछ नकदी तथा सोना-चांदी बरामद किये गये और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार द्वारा जारी बयान के अनुसार, गाजीपुर जिले की स्वाट निगरानी टीम और थाना गहमर पुलिस के संयुक्त दल ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से एक पिस्तौल और 35500 रुपये बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि उसने बारा पुलिस चौकी के पास नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन संदिग्धों ने बिहार सीमा की ओर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर संदिग्धों को कुतुबपुर के पास रोका गया। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़ दी और पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सनी दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा संदिग्ध भाग गया। सनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में रविवार को लूट का मामला सामने आया था। शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि अपराधी बगल के खाली भूखंड की तरफ से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और करीब 40 लॉकर से सामान लूटकर ले गये। सोमवार को पुलिस ने लूट में शामिल 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान अरविंद कुमार (घायल), बलराम और कैलाश के रूप में हुई। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। उन्हें लौलाई गांव के पास से पकड़ा गया।  सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा सहित चार साथी शुरू में भागने में सफल रहे थे।

Visited 15 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर