Sambhal News : संभल में मृत्यु कूप नाम के कुएं की खुदाई शुरू | Sanmarg

Sambhal News : संभल में मृत्यु कूप नाम के कुएं की खुदाई शुरू

संभल : जिला प्रशासन ने संभल कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कोट पूर्वी में प्राचीन मृत्यु कूप की खुदाई और जीर्णोद्धार का काम गुरुवार को शुरू कर दिया। संभल में पुराणों में वर्णित, अति प्राचीन और धार्मिक महत्व के माने जाने वाले कुओं की पहचान कर उनकी खुदाई और जीर्णोद्धार की पहल के तहत यह कार्य किया जा रहा है। संभल में शाही जामा मस्जिद से महज 280 मीटर की दूरी पर प्रशासन को एक महत्वपूर्ण कूप दिखाई दिया है। इस का नाम है मृत्यु कूप जो संभल के 19 महत्वपूर्ण कूपों में से एक माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वर्षों पूर्व इन कुओं को या तो ऐसे ही छोड़ दिया गया था या इनमें मलबा भरकर इन्हें पाट दिया गया था।

ऐतिहासिक महत्व के इन कुओं को लेकर लोगों की मान्यता है कि इनके पानी से स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। क्षेत्र के पार्षद गगन वार्ष्णेय ने कहा आज संभल के ऐतिहासिक मृत्यु कूप की खुदाई शुरू की गयी है। यह बहुत प्राचीन कूप है। यह खुदाई नगर पालिका के सहयोग से की जा रही है। मृत्यु कूप को लेकर मान्यता है कि यहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत्यु कूप की खुदाई और जीर्णोद्धार से संभल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह कुआं शाही जामा मस्जिद के पास है जहां पिछले महीने सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मृत्यु हुई थी।

Visited 32 times, 32 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर