अचानक तेजी से गंजे हो रहे हैं यहां लोग, वजह अभी भी है एक रहस्य | Sanmarg

अचानक तेजी से गंजे हो रहे हैं यहां लोग, वजह अभी भी है एक रहस्य

नई दिल्ली – महाराष्ट के बुल्ढाना जिले के तीन गांवों में अचानक लोग गंजेपन का शिकार होने लगे हैं। यहा के लोग बाल गिरने की शिकायत करते हैं और इसके कुछ ही दिनों के अंदर गंजे हो जाते हैं। कुछ लोगों के तो हफ्ते भर के अंदर सिर के सारे बाल उड़ गए। यहां के तीन गावों में पिछले कुछ दिन में लगभग 60 लोग गंजेपन का शिकार हो गए हैं। यह तीन गावों के नाम है बोंडगांव, कालवड़, और हिंगना। यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोगों के बाल झड़ने लगे हैं। यहां तक कि महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं। इन सब के बाद यहां जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और यहां के पानी की जांच की जा रही है। स्वास्‍थ्य विभाग की टीम ने 7 जनवरी मंगलवार को इलाके का सर्वे किया है। इसके साथ ही प्रभावित लोगों का इलाज शुरू किया जा चुका है।

50 से 100 बाल झड़ना आम बात

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक एक दिन में किसी शख्स के 50 से 100 बाल झड़ना आम बात है। पर इन गावों में इससे कई गुना ज्यादा तेजी से लोगों के बाल झड़ रहे हैं और ये गौर करने वाली बात है। बाल झड़ना और वापस बाल आ जाना एक साइकल की तरह है पर इतनी तेजी से जब यह होने लगे तो चिंता का विषय है।

Visited 12 times, 12 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर